सहायक यंत्रों /उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायत योजना (एडिप योजना)
एडिप योजना 1981 से परिचालन में है,योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को टिकाऊ, परिष्कृत, वैज्ञानिक आधार पर निर्मित, आधुनिक, मानक सहायक यंत्र एवं उपकरणों के क्रय में सहायता प्रदान करना है जिससे दिव्यांगता के प्रभावों को कम करके वे अपने शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास में वृद्धि कर सकें और अपनी आर्थिक क्षमता को बढ़ा सके। योजना के अंतर्गत, दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरण उनकी स्वतंत्र कार्य प्रणाली में सुधार तथा दिव्यांगता को सीमित करने एवं अन्य दिव्यांगताओं के प्रकट होने से रोकने के उद्देश्य से प्रदान किये जाते है। योजना के तहत, विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों (आर्टिफिशियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलिम्को) / राष्ट्रीय संस्थानों / समग्र क्षेत्रीय केंद्रों / जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्रों / दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले राज्य निगम / गैर सरकारी संगठनों, आदि के लिए अनुदान सहायता जारी की जाती है, और सहायक और सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है। इस योजना को अंतिम बार 1.04.2024 से संशोधित किया था और 15वें वित्त आयोग की शेष अवधि यानी 31.03.2026 तक जारी रखने के लिए इसे अनुमोदित किया गया।