Close

    दिव्यांगजनों के लिए लेखक

    दिव्यांगजनों के लिए समावेशी शिक्षा और परीक्षा दिशानिर्देश

    समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 (RPwD अधिनियम) की धारा 17 में परीक्षा प्रणाली में उपयुक्त संशोधन करने का प्रावधान है, ताकि दिव्यांग छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इन संशोधनों में लेखक/सहायक की सुविधा और उत्तर पुस्तिका पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय शामिल है।

    दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) के सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा लिखित परीक्षा से संबंधित उठाए गए मुद्दों की समीक्षा की, जहां तक यह दिव्यांगजनों से संबंधित था। समिति की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने 29 अगस्त, 2018 को बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए।

    इसके बाद, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विकास कुमार बनाम UPSC एवं अन्य मामले में पारित आदेश के अनुपालन में एक अन्य कार्यालय ज्ञापन (OM) 10 अगस्त, 2022 को जारी किया गया। इन दिशानिर्देशों के अनुसार बेंचमार्क दिव्यांगता से कम वाले परीक्षार्थियों को भी लेखक/सहायता की सुविधा प्रदान की गई है, बशर्ते कि अधिकृत चिकित्सा प्राधिकरण द्वारा प्रमाणन किया गया हो। परीक्षार्थी अपनी पसंद का लेखक ला सकते हैं।

    10 अगस्त, 2022 को जारी दिशानिर्देश 29 अगस्त, 2018 के दिशानिर्देशों से स्वतंत्र हैं। इसके अतिरिक्त, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT), भर्ती एजेंसियों, हितधारकों और अन्य से परामर्श प्रक्रिया जारी है, जो कि DoPT के नए कानून “लोक परीक्षाएं (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024” के आलोक में की जा रही है।

    दिशानिर्देश
    शीर्षक दिनांक देखें/डाउनलोड
    लिखित परीक्षा दिशानिर्देशों पर दिनांक 10.09.2025 का स्पष्टीकरण 10/09/2025
    पहुँच योग्य संस्करण : देखें (602 KB) / 
    दिव्यांगजनों के लिए प्रतियोगी लिखित सार्वजनिक परीक्षाओं (रोजगार अथवा पेशेवर या तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले से जुड़ी) के संचालन के लिए संशोधित व्यापक दिशानिर्देश 04/08/2025
    पहुँच योग्य संस्करण : देखें (631 KB) / 
    आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 की धारा 2(ध) की परिभाषा के तहत कवर किए गए 40 प्रतिशत से कम दिव्‍यांगता वाले तथा लिखने में कठिनाई वाले दिव्‍यांगजनों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश। 10/08/2022
    पहुँच योग्य संस्करण : देखें (409 KB) / 
    कोव‍िड 19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देश। 30/11/2022
    पहुँच योग्य संस्करण : देखें (878 KB) / 
    09.12.2020 को विशिष्ट शिक्षण दिव्यांगता के संबंध में दिव्यांगता के लिए मूल्यांकन दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है। 30/11/2023 View