Close

    सूचना एवं संचार (आईसीटी) क्षेत्र के लिए सुगम्यता मानकों के मसौदे पर सार्वजनिक परामर्श

    प्रकाशित तिथि: जून 25, 2025

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MSJE) के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने सूचना एवं संचार (ICT) क्षेत्र के लिए सुगम्यता मानकों के मसौदे पर हितधारकों और आम जनता से टिप्पणियाँ और सुझाव आमंत्रित किए हैं। ये मसौदा मानक, जो गैर-परक्राम्य नियमों की पहचान करते हैं, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 और संबंधित नियमों के अनुसार बाधा-मुक्त वातावरण के निर्माण को मजबूत करने के लिए तैयार किए गए हैं। मसौदा दस्तावेज़ अब समीक्षा के लिए उपलब्ध है। सभी इच्छुक पक्षों से अनुरोध है कि वे प्रस्तावित मानकों की सावधानीपूर्वक जांच करें और वेबसाइट पर दस्तावेज़ अपलोड करने की तिथि से 30 दिनों के भीतर aic-depwd@gov.in पर अपनी प्रतिक्रिया, टिप्पणियाँ और सुझाव प्रस्तुत करें।

    यहाँ क्लिक करें:- सूचना और संचार (आईसीटी) क्षेत्र के लिए प्रारूप पहुंच मानकों पर जन परामर्श