Close

    डीएएलएम परियोजना

    SIPDA योजना के तहत सुलभ शिक्षण सामग्री (DALM परियोजना) के विकास हेतु वित्तीय सहायता परियोजना

    दिव्यांग्जन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 17 (g) के प्रावधानों के तहत, 18 वर्ष की आयु तक बेंचमार्क दिव्यांगता प्राप्त छात्रों को मुफ्त किताबें, अन्य शिक्षण सामग्री और उपयुक्त सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए वर्ष 2014-15 में एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना (ब्रेल प्रेस की स्थापना/आधुनिकीकरण/क्षमता वृद्धि के लिए सहायता) स्थापित की गई थी। यह योजना पूरे भारत में बारहवीं कक्षा तक के दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल पाठ्य पुस्तकें और पाठ्यक्रम सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। अप्रैल 2022 से, योजना का नाम बदलकर “ब्रेल प्रेस के लिए वित्तीय सहायता परियोजना” कर दिया गया।

    किन्तु दृष्टिबाधित छात्रों के लिए कई अन्य सुलभ प्रारूपों की आवश्यकता थी. इन जरूरतों को महसूस करते हुए नवंबर 2023 में दिशानिर्देशों को “सुलभ शिक्षण सामग्री के विकास के लिए वित्तीय सहायता पर परियोजना”(DALM परियोजना) नाम से संशोधित किया गया.  परियोजना ने बुनियादी स्तर से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक सभी आयु वर्ग के छात्रों के लिए अपना कवरेज बढ़ाया । साथ ही, यह परियोजना दृष्टिबाधित एवं कम दृष्टि वाले छात्रों के लिए टॉकिंग बुक्स (नैरेटेड), ई-पब/डिजिटल, और बड़े प्रिंट सामग्री, स्पर्श पृष्ठ सहित सभी लोकप्रिय सुलभ प्रारूपों को प्रदान करती है। वित्त वर्ष 2023-24 तक देश में कुल 25 ब्रेल प्रेस/कार्यान्वयन एजेंसियों ने सेवा प्रदान की है. वर्ष 2023-24 तक इस परियोजना के तहत 12,28,79,645 ब्रेल पेजों को छापा/उत्पादित किया गया है और 1,59,628 लाभार्थियों को वितरित किया गया है। परियोजना की नोडल एजेंसी: राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान (दिव्यांगजन) – https://nivh.gov.in/?page_id=6001“