Close

    क्रॉस-डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर्स

    दिव्‍यांग बच्चों के लिए क्रॉस- डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन केंद्र

    प्रारंभिक बचपन (0-6 वर्ष) उल्लेखनीय मस्तिष्क विकास का समय है। यह महत्वपूर्ण अवधि है जो किसी व्यक्ति की उसके आजीवन स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक क्षमता तक पहुंचने की क्षमता निर्धारित करती है। एक बच्चे के जीवन में प्रारंभ में गुणवत्ता वाले प्रारंभिक बाल्‍यावस्‍था में हस्तक्षेप प्रदान करने से उन्हें एक स्वतंत्र और सम्मानित जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करता है। प्रारंभिक हस्‍तक्षेप जोखिम या दिव्‍यांगता ग्रस्‍त और / या विकास में देरी वाले शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए और उनके परिवारों को उनके विकास, कल्याण और परिवार तथा सामुदायिक जीवन में भागीदारी में मदद करने के लिए विशेष सहायता और सेवाएं प्रदान करता है। प्रारंभ में, 7 राष्ट्रीय संस्थानों और 7 समेकित क्षेत्रीय केंद्रों में सिंगल-विंडो प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र पायलट आधार के रूप में स्थापित किए गए थे और अब दिव्‍यांग बच्चों के लिए 22 क्रॉस-डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (सीडीईआईसी) राष्ट्रीय संस्थानों और समेकित क्षेत्रीय केंद्रों में संचालनात्‍मक हैं। सीडीईआईसी का ब्यौरा निम्नानुसार है –

    1. स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, (एसवीएनआईआरटीएआर), कटक
    2. राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (एनआईएलडी), कोलकाता
    3. पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान (पीडीयूएनआईपीपीडी), दिल्‍ली
    4. राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी), सिकंदराबाद
    5. राष्ट्रीय बहु दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, (एनआईईपीएमडी), चेन्‍नई
    6. राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून
    7. अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान (एवाईजेएनआईएसएचडी), मुंबई
    8. राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान (एनआईएमएचआर), सीहोर
    9. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, गुवाहाटी
    10. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, बालांगीर
    11. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, रांची
    12. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, पटना
    13. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, लखनऊ
    14. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, श्रीनगर
    15. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, नेल्लोर
    16. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, राजनंदगांव
    17. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, दावणगेरे
    18. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, कोझीकोड
    19. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, सुंदरनगर
    20. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, भोपाल
    21. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, अहमदाबाद
    22. समेकित क्षेत्रीय केन्‍द्र, गोरखपुर
    क्रॉस-डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर्स
    शीर्षक देखें/डाउनलोड
    क्रॉस-डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर्स
    पहुँच योग्य संस्करण : देखें (2 MB) /